just now
नमस्कार, intuitive WAYS के इस episode में आप सभी जानेंगे की बच्चों की सही परवरिश के समय किन- किन बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। Episode के द्वारा intuitive WAYS की कोशिश है उन छोटी - छोटी बातों की तरफ़ आप का ध्यान दिलाने की जो बच्चों के संपूर्ण और सही विकास के लिये बहुत ज़रूरी है । आज के समय में ऐसा प्रायः देखा जाता है माता पिता अपनी अतिव्यस्त दिनचर्या के कारण समय बचाने के लिए बच्चों के बहुत से काम ख़ुद करते है ओर धीरे -धीरे बच्चें आत्मनिर्भर बनने की जगह दूसरे पर निर्भर हो जाते है और यदि एक बार इस प्रकार की आदत उन में अपनी जड़े जमा ले तो इन आदतों को बदलना बेहद मुश्किल काम है
hi
09/25/2020 12:17:37
Preeti Sharma
kids
Comments (0) -